तेल कंपनियों ने दिया झटका, कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम 209 रुपये बढ़े

New Delhi : अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें आज यानी 1 अक्टूबर 2023 से लागू हो गई हैं। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये में बेचा जा रहा है।

न्यूज पोर्टल ‘एबीपी’ पर छपी खबर के मुताबिक, अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 203.50 रुपये बढ़ गई है और यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर 1,636.00 रुपये की जगह 1,839.50 रुपये में मिल रहा है. मुंबई में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 204 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो 1,482 रुपये से बढ़कर 1,684 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। वहीं चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 203 रुपये बढ़ी है और यहां कीमत 1695 रुपये से बढ़कर 1898 रुपये हो गई है.

गौरतलब है कि एक महीने पहले ही सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की भारी कटौती की थी. 1 अक्टूबर से घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह अपने पुराने रेट पर ही कायम है. चार महानगरों में 14.20 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये में उपलब्ध है।

सितंबर 2023 में तेल कंपनियों ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी। पिछले महीने 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 158 रुपये कम की गई थी. इसके बाद राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 1522 रुपये तक पहुंच गई. आपको बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने का असर यह हो सकता है कि होटल रेस्टोरेंट में खाना-पीना महंगा हो सकता है क्योंकि वहां कमर्शियल गैस ही होती है. केवल सिलेंडरों का उपयोग किया जाता है।

This post has already been read 2785 times!

Sharing this

Related posts