तुर्की-सीरिया वार्ता निचले स्तर पर जारी: एर्दोगन

अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा है कि निचले स्तर पर सीरिया के साथ वार्ता जारी है। एर्दोगन ने इसके साथ ही दमिश्क के साथ उच्च स्तर पर किसी संपर्क से इंकार किया है। सिन्हुआ की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक, एर्दोगन ने तुर्की के प्रसारक टीआरटी के साथ एक लाइव इंटरव्यू में कहा, सीरिया के साथ निचले स्तर पर वार्ता निश्चित तौर पर जारी रहनी चाहिए, भले ही यह बड़े नेताओं के बीच न हो। तुर्की ने 2011 में गृह युद्ध की शुरुआत के समय सीरियाई सरकार के साथ सभी संपर्क तोड़ दिए थे और कुछ विद्रोही समूहों को समर्थन देकर राष्ट्रपति बशर-अल-असद को सत्ता से बेदखल करने का प्रयास किया था। रूस के राष्ट्रपति व्लदिमीर पुतिन ने 23 जनवरी को मॉस्को में एर्दोगन के साथ अपनी पिछली मुलाकात के दौरान उन्हें सीरियाई नेतृत्व के साथ किसी भी प्रकार से संपर्क स्थापित करने और तुर्की और सीरिया की सुरक्षा के मद्देनजर 1998 में दोनों देशों के बीच हस्ताक्षरित सुरक्षा समझौते को फिर से लागू करने की दिशा में प्रयास के लिए प्रोत्साहित किया था।

This post has already been read 6785 times!

Sharing this

Related posts