डेरिल मिशेल के आउट पर विवाद, अंपायर के फैसले पर उठे सवाल

ऑकलैंड। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में डेरिल मिशेल एलबीडब्लू का विवाद में आ गया। डेरिल मिशेल को आउट दिया गया और वह मैदान से वापस भी चले गए जबकि रिव्यू में गेंद और बल्ले का संपर्क पाया गया था। ऑकलैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच के हीरो टिम सेईफेट को महज 12 रन पर चलता किया। इसके बाद क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी करने आए और दूसरी ही गेंद पर ओपनर कॉलिन मुनरो को 12 रन पर आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर डेरिल मिशेल का विकेट भारत की झोली में डाला। क्रुणाल पांड्या न्यूजीलैंड का पारी में छठा ओवर करने आए थे। ओवर आखिरी गेंद पर डेरिल मिशेल के खिलाफ एलबीडब्लू की अपील की गई और अंपायर ने आउट दे दिया। इस फैसले के खिलाफ डेरिल मिशेल ने डीआरएस लिया। थर्ड अंपायर ने फैसला देने के लिए विकेट का रिप्ले देखा यहां हॉट स्पॉट में पाया गया की गेंद और बल्ले का हल्का का संपर्क हुआ है। बड़े स्क्रीन पर रिप्ले देखने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और मिशेल दोनों फैसला हक में आने के आश्वस्त थे। फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर के बात करने के बाद अपने फैसले को बरकरार रखते हुए मिशेल को आउट करार दिया। कप्तान ने फैसले से चौंक गए और ऐतराज भी जताया लेकिन इसके बाद साथी खिलाड़ी को वापस मैदान से बाहर भेज दिया। भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा चाहते तो डेरिल मिशेल के आउट को फैसले को बदल सकते थे। आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर किसी भी समय विरोधी टीम के कप्तान को लगता है कि बल्लेबाज को आउट दिए जाने का फैसला सही नहीं है तो वह अपील वापस ले सकता है।

This post has already been read 11607 times!

Sharing this

Related posts