डीएवी स्कूल में तिलक लगाकर किया बच्चो का स्वागत

बच्चों को स्कूल आने के लिए इस तरह तैयार करें। कि वह खुशी-खुशी स्कूल आ सके: पूनम दुबे 

ओरमांझी: डीएवी स्कूल की ओर से नई शिक्षा सत्र का प्ले क्लास का बच्चो का पहला दिन प्रवेश उत्सव के रूप में बनाया गया। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों को तिलक लगाया।और उनका भव्य स्वागत किया। वही बच्चों की ओर से अपना कुशल परिचय देने पर उनको चॉकलेट व पेंसिल देकर पुरस्कृत किया। मंगलवार को डीएवी स्कूल में प्ले स्कूल के लिए प्ले क्लास का प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ बनाया गया। इस उत्सव में विद्यालय की शिक्षिकाओं ने पहले दिन स्कूल पहुंचे सभी छात्र-छात्राओं के मस्तक पर चंदन का टीका लगाकर उनका स्वागत किया। मौके पर सभी छात्रों ने शिक्षकों वह अभिभावकों के समक्ष अपना अपना परिचय दिया। जिसके प्रोत्साहन के लिए विद्यालय के प्राचार्या व शिक्षकों की ओर से उन्हें चॉकलेट व पेंसिल देकर  पुरस्कृत किया गया। जिसको देखकर बच्चे काफी खुश नजर आए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या पूनम दुबे ने कहा कि विद्यालय में नए बच्चों के साथ नई कक्षा की शुरुआत की गई है। सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजना है। कहा कि बच्चों को स्कूल आने के लिए इस तरह तैयार करें। कि वह खुशी-खुशी स्कूल आ सके।मौके पर प्राचार्या पूनम दुबे, इन्दु कुमारी, रिंकी सिंह, ज्योति कुमारी, संगीता कुमारी रिया कुमारी, रेखा कुमारी, कुलदीप कुमार, बबलू कुमार, नूतन कुमारी, जया कुमारी, चंदा कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

This post has already been read 4200 times!

Sharing this

Related posts