मीरजापुर। पड़री क्षेत्र अंतर्गत कोटवां के समीप सोमवार की देर रात एक चारपहिया वाहन डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई।
पडरी पुलिस के अनुसार देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बरकछा निवासी वाहन चालक सत्येंद्र बहादुर (28) पुत्र झब्बू लाल सोमवार की देर रात चुनार की ओर से मीरजापुर आ रहा था। कोटवा गांव के समीप हाईवे पर कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और विधिक कार्रवाई में जुट गई।
This post has already been read 2889 times!