ठाकुर गांव पुलिस ने उरूगुट्टू के स्कूल के बच्चों को बताया महिला सुरक्षा और डायल 112 की ट्रिप मॉनिटरिंग के बारे में.. चलाया महिला सुरक्षा अभियान, डायल 112 की ट्रिप मॉनिटरिंग से तुरंत पहुंचेगी पुलिस

Ranchi: ठाकुर गांव में महिलाओं व स्कूल, कॉलेजों में पढ़ने जाने वाली छात्राओं के साथ किसी तरह की राहजनी, अपराध या दुर्घटना न हो, इसके लिए ठाकुर गांव पुलिस ने अभियान चलाया है। डायल 112 की ट्रिप मॉनिटरिंग की सेवा को लागू किया गया है। छात्राओं को डायल 112 एप फोन में डाउनलोड करने की सलाह दी। साथ ही इससे संबंधित जानकारी दी गई। शुक्रवार को ठाकुर गांव थाना का थाना प्रभारी विनीत कुमार द्वारा पुलिस की टीम व स्कूल के शिक्षक और उनके अभिभावक के साथ ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया व अन्य शिक्षण संस्थानों का दौरा किया। स्कूल के आस पास घूमने वाले लड़कों से भी पूछताछ की। यहां छात्राओं को डायल 112 की एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी और एप को उनके फोन में इंस्टॉल करवाया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि यदि आप को किसी भी समय किसी भी प्रकार की परेशानी आती है या आपका कोई पीछा करने लगता है। तो आप डायल 112 की ट्रिप मॉनिटरिंग की सेवा का लाभ उठा सकते हैं,
भीड़ वाले क्षेत्रों में निगरानी शहर के अंदर भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे बस स्टैंड, बाजारों में घूमने वाले मनचलों के ऊपर भी शिकंजा कसा जाएगा। थाना प्रभारी विनित कुमार ने बताया कि पुलिस की तरफ से महिला सुरक्षा को बनाए रखने के लिए लगातार रात्रि गश्त की जा रही है। किसी भी समय पुलिस मदद की आवश्यकता है, तो 112 डॉयल करें, ठाकुर गांव पुलिस मदत के लिए तुरन्त पहुंचेगी।

This post has already been read 104 times!

Sharing this

Related posts