नई दिल्ली। भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणास्वेरन और महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने सोमवार को करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए क्रमशः 102वां और 168वां स्थान हासिल किया है। प्रजनेश ने एटीपी रैंकिंग में सात स्थानों की छलांग लगाई जबकि अंकिता ने 35 स्थानों की छलांग लगाई। महिला एकल खिलाड़ी करमान कौर थांडी को हालांकि पांच स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा। वह अब 210वें स्थान पर आ गई हैं। एटीपी रैंकिंग में रामकुमार रामनाथन को दो स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। वह 133वें स्थान पर आ गए हैं जबकि साकेत मेयनेनी को चार स्थान का नुकसान हुआ है और वह 260वें स्थान पर आ गए हैं। युगल वर्ग में अनुभवी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण को तीन-तीन स्थानों का नुकसान हुआ है। बोपन्ना को 37वां स्थान हासिल हुआ है तो तो वहीं दिविज शरण 40वें स्थान पर आ गए हैं। लिएंडर पेस 19 स्थान खिसक कर 78वें स्थान पर हैं।
This post has already been read 7778 times!