Ranchi : एशिया हॉकी महासंघ ने भारत में पहली बार आयोजित झारखंड वुमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का शनिवार को शेड्यूल जारी किया. 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में सभी मैच खेले जाएंगे. प्रतियोगिता में एशिया की टाॅप 6 टीमें मेजबान भारत के साथ जापान, चीन, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड भाग ले रही हैं. प्रत्येक दिन 3 मुकाबले खेले जाएंगे. प्रतियोगिता का पहला मैच 27 अक्टूबर को जापान और मलेशिया के बीच खेला जाएगा. भारत का पहला मुकाबला 27 अक्टूबर को रात 8.30 बजे थाइलैंड के साथ होगा. फाइनल मुकाबला 5 नवंबर को रात 8:30 बजे से होगा. बता दें कि झारखंड सरकार और हाॅकी झारखंड ने खेल प्रेमियों के लिए फ़्री इंट्री कर दी है. झारखंड की चार खिलाड़ी भारतीय दल का हिस्सा हैं. इनमें निक्की प्रधान, सलीमा टेटे, ब्यूटी डुंगडुंग व संगीता कुमारी शामिल हैं.
This post has already been read 3786 times!