ज्वेस्क ने छोड़ी ब्राजील डेविस कप टीम की कप्तानी

रियो डी जनेरियो। ब्राजील की डेविस कप टीम के कप्तान जोआओ ज्वेस्क ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह फैसला टूर्नामेंट में बेल्जियम के खिलाफ घर में मिली हार के बाद लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील टेनिस परिसंघ (सीबीटी) के अध्यक्ष राफेल वेस्टरूप ने कहा कि ज्वेस्क का नौ साल के बाद इस पद को छोड़ने का फैसला उनका खुद का फैसला है। राफेल ने ब्राजील के अखबार ओ ग्लोबो से कहा, यह एक अहम चक्र है..इसमें महान पल आए..जैसे 2014 में ब्राजील की स्पेन के ऊपर जीत के साथ ही हमारा वर्ल्ड ग्रुप में हिस्सा लेना। उन्होंने कहा, पूरी टीम ज्वेस्क का सम्मान करती है जिन्होंने टीम में कोर्ट के अंदर-बाहर दोनों जगह टीमवर्क की अहमियत बताई। बेलिज्यम ने ब्राजील को 3-1 से मात दी। इस हार के 24 घंटे बाद ही ज्वेस्क ने अपना पद छोड़ दिया। इस जीत के बाद बेल्जियम की टीम इसी साल 18 से 24 नवंबर के बीच मेड्रिड में होने वाले फाइनल्स में हिस्सा लेगी।

This post has already been read 6641 times!

Sharing this

Related posts