लिवरपूल। इंग्लिश क्लब लिवरपूल के डिफेंडर जोए गोमेज के पांव की सर्जरी होगी। उन्हें बर्नले के खिलाफ हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में चोट लगी थी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में ऐसा माना जा रहा था कि वह करीब छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे और इस सीजन दोबारा क्लब के लिए खेलेंगे लेकिन लिरवपूल ने अब यह जानकारी नहीं दी है कि वह कब टीम में वापसी करेंगे। गोमेज ने कहा, जाहिर तौर पर उम्मीद से अधिक समय तक बाहर रहने से मुझे दुख होगा। लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप ने भी गोमेज के चोटिल होने पर निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा, यह खिलाड़ी और हमारे लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि चोटिल होने से पहले वह शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। वह हमारे वर्तमान और भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए हम प्रक्रिया को पूरा करेंगे और वह पूरी तरह से ठीक होने पर वापसी करेंगे। ईपीएल की तालिका में फिलहाल लिवरपूल पहले पायदान पर है।
This post has already been read 8747 times!