प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के जमुई व गया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने तंज कसा है कि बुद्ध व महावीर की धरती पर उनकी नफरत की राजनीति नहीं चलने वाली।
जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री के गया की चुनावी सभा को लेकर ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि पवित्र नगरी गया में आपका (पीएम मोदी का) स्वागत है। ये महात्मा बुद्ध और महावीर की पावन भूमि है। यहां आपकी (पीएम मोदी की ) नफरत की राजनीति नहीं चलने वाली।
उन्होंने आगे लिखा है कि आशा है कि पीएम मोदी बुद्ध व महावीर के जीवन से प्रेरणा लेते हुए नफरत और झूठ की राजनीति बंद करेंगे। विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई और गया में जनसभाओं को संबोधित करने आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा होगा।
This post has already been read 7620 times!