जिला स्तरीय साइकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

Ranchi: उपायुक्त रांची सह अध्यक्ष जिला स्तरीय गठित साईकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक-23 फरवरी 2024 को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिला अन्तर्गत अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति/पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक जाति के छात्र-छात्राओं को वित्तीय वर्ष 2023-24 में साइकिल वितरण अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय गठित साईकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए. रांची, श्री संजय कुमार भगत, जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची, श्री मिथलेश केरकेट्टा, जिला कल्याण पदाधिकारी रांची एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में परियोजना निदेशक, आई०टी०डी०ए०, राँची द्वारा बताया गया कि सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में जिलान्तर्गत सरकारी विद्यालयों में वर्ग – 8 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति/जनजाति / अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण का अनुमोदन जिला स्तरीय गठित साईकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति द्वारा की जानी है। जिसपर उपायुक्त रांची सह अध्यक्ष जिला स्तरीय गठित गठित साईकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जिला स्तर पर सभी प्रखंड से प्राप्त कुल-19349 छात्र/छात्राओं का अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय गठित साईकिल वितरण अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में करने का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा की साईकिल वितरण से सरकारी विद्यालयों में वर्ग – 8 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति/जनजाति /अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी जाति के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण हो जाने में उन्हें विद्यालय आने-जाने में काफ़ी सुविधा मिलेगी जिससे सभी विद्यालय सुगमता के साथ पहुंचेगे।

This post has already been read 1671 times!

Sharing this

Related posts