जांच के छः माह बाद भी नहीं हुआ हैंडवाश यूनिट में सुधार

मयूरहंड(चतरा)। चौदहवीं वित्त से निर्मित सरकार की महात्वाकांक्षी योजना हैंडवाश यूनिट मयूरहंड में बिचौलियों के भेंट चढ गया है। जानकारी के अनुसार छः माह पूर्व उमवि मंधनिया व तिलरा में चौदहवीं वित्त से हैंडवाश यूनिट का क्रियान्यवयन कराया जा रहा था। जिसमें अभिकर्ता द्वारा घोर अनियमितता बरती गई थी। जिसे विभिन्न संमाचर पत्रों में प्रकाशित होने पर बीडीओ संतोष कुमार ने स्थल पर जा कर जांच किया था, जिसमें घोर अनियमितता पाया था और सुधार करने का निर्देश दिया था। लेकिन आज तक गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया। इतना ही नहीं सोखा के लिए खोदा गया गड्ढा विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए जी का जंजाल बनकर रह गया है। ऐसी ही हालत पंचायत के सभी विद्यालयों में निर्माणाधीन हैंडवाश यूनिट का है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रजक ने बताया कि हैंडवाश यूनिट उपयोग के लायक बनाया नहीं गया, यह केवल दुर्घटना को आमंत्रण कर रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था के लिए छात्रों के हाथ धुलाई के लिए विद्यालय विकास मद से अलग से व्यवस्था करना पडा है। प्रधानाचार्य ने बीडीओ से खोदे गए हैंडवाश यूनिट के गड्ढा को भरवाने की गुहार लगाई है। ताकी कोई अप्रिय घटना ना घट जाए। इसपर बीडीओ संतोष कुमार ने बताया कि जांच में घोर अनियमितता पाई गई। जिसके बाद मुखिया व पंचायत सचिव को गुणवत्तापूर्ण निर्माण का आदेश दिया था। पर आज तक कोई सुधार नहीं हुआ। एक सप्ताह के अंदर गुणवत्ता पूर्ण निर्माण करवाने की बात कही। वहीं दोषियों पर विधी संवत कार्रवाई करने की भी बात भी कही है।

This post has already been read 8753 times!

Sharing this

Related posts