जनसेवी संगठन प्रगति परिषद ने परीक्षा और लक्ष्य विषय पर सेमिनार का किया आयोजन

ओरमांझी: सोमवार को प्रेमचंद इंटर कॉलेज मेसरा में जनसेवी संगठन प्रगति परिषद के द्वारा परीक्षा और लक्ष्य विषय पर सेमिनार का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डाॅ.उमेश यादव की अध्यक्षता में शुभारंभ करते हुए प्रगति परिषद के महासचिव प्रो.शैलेन्द्र मिश्र ने कहा कि परीक्षा के लिए अब बहुत कम समय बचा है। ऐसे में एक माइक्रो लक्ष्य बनाकर विद्यार्थी विषयवार सही दिशा में पढ़ाई कर बेहतर रिजल्ट कर सकते हैं। उन्होने पोजिटिव एप्रोच के साथ अभ्यास करने पर जोर देते हुए कहा कि परीक्षार्थी सवालों से डरें नहीं बल्कि उसका समाधान कर हल खोजें। एकता मंच के अध्यक्ष मोतीलाल महतो ने छात्र- छात्राओं को अच्छे अंक लाने के लिए खुद में परिवर्तन लाने की बात कही।समाधान संस्था के सचिव व समाजशास्त्री विनोद कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को एग्जाम फोबिया से बाहर निकल कर योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करने पर बल दिया।विकास मार्ग के अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी ने छात्र- छात्राओं को अपने दिनचर्या और खान- पान को ठीक करने की बात कही।साथ ही,उन्होने स्वास्थ्य रहने केलिए जंक फूड से बचने की सलाह देते हुए पढ़ाई के साथ-साथ प्राणायाम और व्यायाम को अपने रूटीन में जोड़ने की बात कही। कार्यक्रम में काॅलेज के व्याख्याता डाॅ.प्रभा रानी,अफ़साना खातून,सुधा तिवारी,हरिमणि सुवेदी,सीमा मिंज,अंजु कुमारी सहित इंटर काॅलेज के ग्यारहवी एवं बारहवीं के छात्र-छात्राएं मुख्य रूप से उपस्थित थे।

This post has already been read 3489 times!

Sharing this

Related posts