चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के प्रांगण में अध्यक्ष रमेश सिंह के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Ranchi: चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के प्रांगण में अध्यक्ष श्री रमेश सिंह के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सरना समाज के अगुआ, विभिन्न आदिवासी संगठन एवं विभिन्न सरना समितियों के पदाधिकारिगणो का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री रमेश सिंह ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष इस बार समिति कुछ हटकर करने का प्रयास किया है। समाज के सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को समिति के द्वारा सम्मान करने का निर्णय लिया गया था। इसी कड़ी में सरना समाज के सामाजिक अगुआओ का सम्मान किया गया। इस तरह के सम्मान से सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले सामाजिक क्षेत्र में काम करने वालों का मनोबल बढ़ता है मनोबल बढ़ता है और समाज में ज्यादा से ज्यादा कार्य होता है।आने वाले वर्षों में इससे भी भभ्य आयोजन होगा। समिति के द्वारा सभी वर्गों के लोगों का इसी तरह सम्मान देने का कार्य समिति करती रहेगी। केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष श्री बबलू मुंडा ने कहा कि इस तरह का आयोजन से समाज में कार्य करने वाले लोगों का मनोबलथ बढ़ता है। मैं धन्यवाद देता हूं चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री रमेश सिंह जी को अपने उच्च विचार से पुरे आदिवासी समाज को सम्मान देने का कार्य किया है। इस तरह के कार्य सभी समितियां को करना चाहिए। समान समझ में मुख्य रूप से केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष बबलू मुंडा, सरना सदन मूलवासी मंच के अध्यक्ष सूरज टोप्पो, अखिल भारतीय आदिवासी परिषद महिला अध्यक्ष निरंजन हेरेंन्ज टोप्पो, आदिवासी सेना अध्यक्ष अजीत लकड़ा, चडरी सरना समिति के प्रधान महासचिव सुरेंद्र लिंडा,चडरी के मुख्य पहान गुड्डू पहान,डहू टोली सरना समिति के संरक्षक विसवास उरांव, अशोक कच्छप,हेसल सरना समिति के अध्यक्ष जीतू तिर्की, चडरी सरना समिति के पूजा अध्यक्ष सबलू मुंडा, मुख्य सलाहकार कुमोद कुमार वर्मा,हेदलहातू सरना समिति के अध्यक्ष मुकेश मुंडा, यंग हिरा नागपुर करम टोली से कृष्ण हेंब्रम, कैलाश हेंब्रम, धर्मवीर क्लब पंचम मुंडा, चिरौंदी सरना समिति अमित मुंडा, नगड़ा टोली सरना समिति मनन कैथा, सरना भवन नगड़ा टोली से गीता लकड़ा, लालपुर सरना समिति सवना मुंडा, कोंनका सरना समिति गुड्डू केरकेट्टा, सिरम टोली सरना समिति अध्यक्ष राहुल तिर्की, सरना सेवा ट्रस्ट कृष्णकांत टोप्पो, वीर बिरसानगर सरना समिति सागर टोप्पो रिम्स में कार्यरत एवं समाज सेवी कृष्ण मालिक, एवं विभिन्न आदिवासी संगठन का अगुआ उपस्थित थे ।

This post has already been read 1985 times!

Sharing this

Related posts