गुआर्डियोला ने दो से ज्यादा क्लबों को बताया प्रीमियर लीग का दावेदार

लंदन। इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गुआर्डियोला ने कहा है कि दो से ज्यादा क्लब इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की खिताबी रेस में हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लीग में अभी 13 मैच बाकी हैं। गुआर्डियोला की टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज लीवरपूल से तीन अंक पीछे है, लेकिन अगर वह अपने अगले मैच में एवरटन को हरा देती है तो शीर्ष पर पहुंच जाएगी। गुआर्डियोला के मुताबिक टॉटनेहम हॉट्सपर, लीवरपूल और चेल्सी खिताब के दावेदार हैं। गुआर्डियोला ने कहा, अभी 39 अंकों का खेल बाकी है और अगर आप नौ-दस अंक पीछे हैं तो यह ज्यादा नहीं है। मैंने कभी नहीं कहा कि टॉटनेहम खिताब की रेस में नहीं है। अब इस समय अंक तालिका को देखिए। हम सिर्फ शुरुआती दो-तीन टीमों को देखते हैं इससे आगे नहीं। चेल्सी लगातार मैच जीत खिताबी रेस में आ सकती है।

This post has already been read 9364 times!

Sharing this

Related posts