गांधी और शास्त्री जयंती पर पर्यावरण मित्र ने किया पौधारोपण।

Ranchi: आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर पर्यावरण मित्र समूह ने गाड़ी गांव पाहन टोली, रांची में रोड के दोनों साइड पौधारोपण किया। बरगद, पीपल और आम के कुल 22 पौधे लगाए गए। सभी पौधों को बांस और नेट लगाकर सुरक्षित किया।
पर्यावरण मित्र समूह के सदस्य गाड़ी गांव निवासी विश्वजीत गोप के नेतृत्व में ग्रामीणों का भी सहयोग लिया गया और सभी से पौधों की देखभाल करने के लिए अपील की गई। पर्यावरण मित्र समूह के सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करेगें और आम नागरिकों को भी प्लास्टिक का प्रयोग कम करने के लिए जागरूक करेंगे ताकि प्लास्टिक से प्रदूषित होते धरती को बचाया जा सके।
आज के पौधारोपण अभियान में मुख्य रूप से प्रो0 इंदल पासवान, राजेश कुमार पासवान, सौरव बोस, राकेश कुमार सिंह, शातिश भारती, नंद किशोर राम, अमृता रानी, शिव पासवान, लिली मिंज, मीनू देवी, बसंती देवी, नितिन गोप, अनिकेत गोप, राजकमल, पल्लवी भारती, आदित्य कुमार और शौर्य कुमार ने सक्रिय। भूमिका निभाई।

This post has already been read 6081 times!

Sharing this

Related posts