ओरमांझी: शुक्रवार को ओरमांझी के बरवे पंचायत के आदिवासी टोला के मृतक भादे उरांव उम्र 70 वर्ष लगभग के आकस्मिक मृत्यु हो गया था। और चापावार भेलवा टोली के मृतक पंचू उरांव दोनों परिवार के मृतक को खिजरी विधायक राजेश कच्छप के सौजन्य से रमेश उरांव विधायक के सलाहकार एवं तुलसी खरवार अध्यक्ष प्रखंड कांग्रेस कमेटी, सफीउल्लाह अंसारी खाद आपूर्ति प्रकोष्ठ के विधायक प्रतिनिधि, व हरिमोहन महतो के द्वारा मृतक परिवार को 52 -52 किलो चावल सहयोग के रूप में दिया गया। मौके पर मुख्य रूप से रमेश उरांव सलाहकार विधायक खिजरी, रांची तुलसी खरवार अध्यक्ष प्रखंड कांग्रेस कमेटी ओरमांझी, सफीउल्लाह अंसारी, हरिमोहन महतो औद्योगिक प्रकोष्ठ के विधायक प्रतिनिधि, सुखराम उरांव, मुकेश उरांव, दिलीप मुंडा एवं मृतक परिवार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
This post has already been read 2441 times!