कोडरमा में लोन दिलाने के नाम पर ठगी के नौ आरोपित गिरफ्तार

कोडरमा। लोन दिलाने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर उनसे पैसों की ठगी के मामले का उद्भेदन करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 22 मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, 32 सिम कार्ड, क्यूआर कोड स्कैनर एवं नकदी एक लाख 20 हजार रुपये बरामद किए गए।

पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधियों का एक गिरोह कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधी माटी में सक्रिय होकर धनी फाइनेंस लिमिटेड से लोन दिलाने के नाम पर लोगों को झांसे में लेता है और पैसों की ठगी की घटनाओं का अंजाम देता है। इस मामले के उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने छापेमारी करते हुए नौ अभियुक्तों के गिरफ्तार किया। इस संबंध में कोडरमा थाना में कांड संख्या 18/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में कमलेश कुमार पासवान (28 वर्ष, बउरी, जिला नवादा), अजीत पासवान (33 वर्ष, कतरीसराय, जिला नालंदा), अनिल पासवान (37 वर्ष, कतरीसराय, जिला नालंदा), पप्पू पासवान (35 वर्ष, कतरीसराय, जिला नालंदा), भरत कुमार (25 वर्ष, पीपरापुर, जिला नालंदा), मुरली (26 वर्ष, ग्राम बेंगलुरु, जिला मैसूर), बसंत (27 वर्ष, ग्राम बेंगलोर, जिला मैसूर), के ज्वाइस (25 वर्ष, बैंगलोर, मैसूर), गुरु किरण (22 वर्ष, बेंगलोर, मैसूर) शामिल हैं।

छापेमारी दल में एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर के अलावा कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम, पुअनि कुंदन कुमार, ऋषिकेश कुमार सिंहा, लव कुमार और सशस्त्र बल एवं पैंथर जवान शामिल थे।

This post has already been read 4114 times!

Sharing this

Related posts