कैंसर बन रहा माहामारी, ठोस नीति बनाने की जरूरत: हरिवंश

  • कैंसर वाला कैमरा के तहत दिल्ली में लगा फोटो प्रदर्शनी

राँची। कैंसर वाला कैमरा सीजन-2 के तहत सीनियर जर्नलिस्ट रविप्रकाश के द्वारा फोटो प्रदर्शनी बीते 3 और 4 फरवरी को दिल्ली में लगाया गया. रविप्रकाश लंग के फोर्थ स्टेज में कैंसर की लड़ाई लड़ रहे हैं. जिनका पचास से अधिक कीमो हो चुका है. दिल्ली के ला- बेला- मोंडे होटल में उनके फोटो प्रदर्शनी का आरंभ राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के द्वारा हुआ. साथ ही राँची के सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहे. फोटो प्रदर्शनी की शुरुआत करते हुए हरिवंश ने कहा कि-आज कैंसर महामारी का रूप ले रहा है. सरकार और समाज को इसको लेकर गंभीरता पूर्वक सोचने की जरूरत है. उन्होंने कैंसर वाला कैमरा की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि- आज रविप्रकाश लाखों-करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत्र बन चुके हैं. जो इस स्टेज में होने के बावजूद कैंसर के विरुद्ध तनकर खड़े हैं. पत्रकारिता करते हुए अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वाह कर रहे हैं. राज्यसभा के उपसभापति ने इस बात पर भी जोर दिया कि कैंसर को लेकर सरकार को ठोस नीति बनाने की जरूरत है. जिससे गरीब एवं असमलोगों को इस बीमारी से निपटने में लाभ हो सके. साथ ही उन्होंने इसके लिए प्रयास करने का भरोसा भी दिलाया. वहीं राँची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि- कैंसर जीवन का अंत नहीं है. यह रविप्रकाश को देखकर सीखा जा सकता है. सांसद संजय सेठ ने आमलोगों से अपने खानपान और जीवनशैली को नियंत्रित करने की अपील भी किया. उन्होंने कैंसर की दवाओं के दाम कम करने को लेकर सरकार और फार्मा कंपनियों के प्रयास करने पर बल दिया. फोटो प्रदर्शनी के पहले दिन हमसफर कैंसर के तहत कैंसर विशेषज्ञों द्वारा इसपर बातचीत की गयी. जिसमें राँची के सुप्रसिद्ध ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. गुंजेश कुमार सिंह, सर्वोदय हॉस्पिटल फरीदाबाद के डॉ. अभिषेक राज,प्रभात सिन्हा व संजीव सिन्हा मौजूद थे. इसी सत्र में लेखकों से गुफ्तगू के तहत किताबों पर चर्चा भी हुई. फिर फोटो प्रदर्शनी के पहले दिन का समापन फतेहपुर सीकरी के उस्ताद सलीम हसन चिश्ती के सूफी गायन से हुआ. दिल्ली में इस कैंसर वाला कैमरा फोटो प्रदर्शनी के प्रायोजक सर्वोदय हॉस्पिटल ,फरीदाबाद और ला-बेला मोंडे होटल थे. जबकि कार्यक्रम के दूसरे दिन कैंसर को लेकर मीडिया की भूमिका विषय पर परिचर्चा आयोजित थी. जिसमें नभाटा के पत्रकार नरेन्द्रनाथ मिश्र, एनडीटीवी के परिमल कुमार व हेल्थ जॉर्नलिस्ट मुकेश केजरीवाल ने बातचीत की. फिर कैंसर को लेकर तम्बाकू की भूमिका पर दिल्ली एम्स की डॉ. उमा कुमार ने भी गंभीरता पूर्वक सचेत किया. फोटो प्रदर्शनी के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह, आप विधायक दिलीप पांडेय, आप के विधायक संजीव झा, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सर्वेश मिश्रा,पत्रकार निराला आदि लोग मौजूद रहे. कैंसर वाला कैमरा फोटो प्रदर्शनी का समापन भोजपुरिया दुपहरिया प्रोग्राम के तहत प्रख्यात भोजपुरी गायिका चंदन तिवारी के गायन से हुआ.

This post has already been read 3258 times!

Sharing this

Related posts