रांची: केनरा बैंक करेंसी चेस्ट रांची के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार की ओर से सिक्का/नोट एक्सचेंज मेला का आयोजन किया गया। सिक्का/नोट एक्सचेंज मेला केनरा बैंक बिरसा चौक शाखा के नजदीक किया गया। इस मेला में बड़ी संख्या में ग्राहकों ने इसका लाभ उठाया। मौके पर दीपक कुमार ने बताया कि केनरा बैंक की ओर से आयोजित सिक्का/नोट एक्सचेंज मेला ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए लगाया गया है। इस मेले में पांच, 10 और 20 रूपए के सिक्के ग्राहकों को दिए गए। सैकड़ो की संख्या में ग्राहकों ने इसका लाभ उठाया। बैंक की ओर से भविष्य में भी सिक्का/नोट एक्सचेंज मेला लगाया जाएगा। मौके पर भारतीय रिजर्व के प्रबंधक शशांक सोवियो तिर्की , सहायक प्रबंधक प्रशांत गुप्ता, केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के मण्डल प्रबंधक भाष्कर राय, केनरा बैंक बिरसा चौक शाखा के प्रबंधक अभिषेक प्रकाश समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
This post has already been read 1327 times!