किसानों को प्रताड़ित और उपेक्षा करना बंद करे केंद्र सरकार : सीपीआई

Ranchi: भाकपा राज्य कार्यकारणी सदस्य अजय सिंह ने बयान जारी कर कहा है की संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा किसानों के मांग पर केंद्र सरकार की वादाखिलाफी एवम ढुलमुल रवैया केखिलाफ शांति पूर्वक अपनी मांगों के सवाल पर दिल्ली प्रदर्शन करने जा रही है ,किसानों को दिल्ली से पहले 200km पहले सिंधु बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस के द्वारा रोकना ,उन पर ड्रोन से अश्रु गैस का गोला की बरसात करना सड़क पर बेरेकेटिंग कांटेदार जाली का बाड़ और लोहे की किले को सड़क पर ठोकना,यातायात बाधित करना ।यह दर्शाता है की किसानों के आंदोलन से केंद्र सरकार भयभीत हो गई है ।अपने देश के किसानों के साथ दुश्मन देश की सेना को तरह व्यवहार कर रही है ।जो सरकार निंदीय है।सीपीआई किसानों के आंदोलन के साथ खड़ी है और केंद्र सरकार से मांग करती है की अन्नदाता का अपमान नही करे सरकार । देश को अन्न खिलाता है किसान।अगर आप उन्हें दिल्ली पहुंचने से रोकेंगे तो किसान 24 के लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंक कर अपना किसानों के समर्थित सरकार बनाकर अपनी मांगों को पूरा करेंगी। सीपीआई संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आहूत 16feb के हड़ताल और बंद के सवाल पर सड़क पर उतरकर समर्थन करेंगी

This post has already been read 2017 times!

Sharing this

Related posts