ओरमांझी में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

ओरमांझी: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के गगारी पंचायत से विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया। आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम में राज्य सरकार की 24 लाभकारी योजनाओं के शिविर लगाए गए थे। इस दौरान अबुवा आवास योजना शिविर में सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ देखी गई।वहीं सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चियों के बीच साइकिल, क्रय का सर्टिफिकेट वितरण किया गया। जिससे स्कूली छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं शिविर में ज्योतिष महतो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार को अपना शिकायत सुनाते हुए बताया कि उन्होंने मनरेगा योजना द्वारा काम किया था। लेकिन अक्टूबर महीने से कार्य का भुगतान सरकार द्वारा नहीं किया गया है। इससे कैसे परिवार का लालन-पालन होगा। इसे सुनकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मनरेगा कर्मियों के भुगतान के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार जब मजदूरों के भुगतान राज्य सरकार को भेजेगा। तो सभी के खाते में भुगतान किया जाएगा। शिविर में बुजुर्ग महिला, पुरुष भी अपने पेंशन के लिए पहुंचे थे। सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी शिविर में दी गई। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। जिनका त्वरित निष्पादन किया जाएगा। शिविर में क्रेडिट कार्ड, अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई योजना का लाभ दिया जाएगा। जाति, आय, जन्म, मृत्यु और दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। दाखिल खारिज, माफी, लगान रसीद, ऑनलाइन रिकॉर्ड से संबंधित कार्यों का निष्पादन होगा। आयुष्मान कार्ड सामुदायिक वन पट्टा और वन पट्टा के लिए संबंधित एफआरसी द्वारा जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त किया जाएगा। सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले, बालिका स्मृति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अंतर्गत श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण किया जाएगा। सरकार द्वारा संचालित अभियान के तहत स्कूली छात्रों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। प्रत्येक शिविर में छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल क्रय हेतु प्रतिकरात्मक चेक का वितरण किया जाएगा। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। कि सभी लाभार्थियों को उसी दिन साइकिल क्रय हेतु डीबीटी के माध्यम से राशि प्राप्त हो जाएगा। एम एच जी व क्लस्टर समस्याओं के बीच आई कार्ड बनता जाएगा। धोती, साड़ी, लूंगी, कंबल का वितरण होगा। राशन कार्ड में संशोधन होगा। बिजली बिल से संबंधित शिकायत सुनी जाएगी। इसके अलावा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी ग्रामीणों को मिलेगा।शिविर में मुख्य रूप से उप प्रमुख रिजवान अंसारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार,अंचल अधिकारी नितिन शिवम गुप्ता, मुखिया धनराज बेदिया,रीना केरकेट्टा, विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी,सांसद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता, तुलसी खरवार, नागेश्वर महतो, सुरेश प्रसाद, रीना देवी, शिव टहल नायक, हरिमोहन महतो सहित सभी विभागों के पदाधिकारी कर्मी व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

This post has already been read 3652 times!

Sharing this

Related posts