Ranchi: स्टुडेंट्स इस्लामिक आर्गनाइज़ेशन आफ इन्डिया(SIO) और जमाते इस्लामी हिंद कामता ईकाई के सौजन्य से 7 अप्रैल रविवार की शाम कामता में दावत- ए- इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें 80 से ज्यादा रोजेदार शामिल हुए।
जामिया मिलिया इस्लामिया,नई दिल्ली के रीसर्च स्काॅलर साजिद नदवी ने रमजान-उल-मुबारक के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि रमज़ान मनुष्य की ट्रेनिंग का महीना है। इस महीने में बंदा ए मोमिन रोज़ा और अपनी इबादतों के माध्यम से ईश्वर से क़रीब होता है एवं क़ुरान जो इसी महीने में नाजिल हुआ है उसे ग्रहण करने की छमता बढ़ाता है। इसी के साथ रोज़ा गरीबों के प्रति दया एवं उदार भी विकसित करता है।
इफ्तार से पूर्व क्षेत्र राज्य और देश की अमन चैन और शांति व खुशहाली की दुआ मांगी गई। जिसके बाद सभी लोगों ने इफ्तार किया।
मौके पर मुख्य रूप से लालवीर मुंडा ग्राम प्रधान कामता, मुमताज आलम सेक्रेटरी अंजुमन इस्लामिया कामता, नजीर कामी, शारिक कमर, मास्टर शफीक, रेयाज आलम, लुकमान अंसारी, जहांगीर आलम, इमरोज आलम आदि मौजूद थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अबु हसनैन अध्यक्ष SIO कामता ईकाई, खालिद अंसारी सेक्रेटरी, अरशद आलम, शोएब आलम और SIO के ऐसोसिएट्स का मुख्य योगदान रहा।
This post has already been read 1352 times!