लॉस एंजेलिस। गायिका एरियाना ग्रांडे आगामी ग्रैमी पुरस्कारों में प्रस्तुति नहीं देंगी। वेबसाइट वेराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माताओं और ग्रांडे के बीच गानों के चयन को लेकर हुई तनातनी के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह कार्यक्रम में प्रस्तुति नहीं देंगी।उन्हें उस समय बेइज्जती का अहसास हुआ, जब निर्माताओं ने उन्हें 7 रिंग्स पर प्रस्तुति देने से मना कर दिया। यह उनके नए अल्बम थैंक यू, नेक्स्ट का नया गीत है।ग्रांडे को दो पुरस्कारों, स्वीटनर के लिए बेस्ट पॉप वोकल अल्बम और गॉड इज ए वुमन के लिए बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेस के लिए नामित किया गया है।2019 ग्रैमी अवार्डस लास एंजिलस में 10 फरवरी को होंगे।
This post has already been read 6687 times!