एमएमआरटी करेगा एमआरएफ चैलेंज की मेजबानी

चेन्नई। एशिया की पहली सिंगल सीटर रेसिंग चैम्पियनशिप एमआरएफ चैलेंज की मेजबानी मद्रास मोटर रेसिंग ट्रैक (एमएमआरटी) इस सप्ताह के अंत में करेगा। यह शीतकालीन सत्र में इस रेस का आखिरी और तीसरा राउंड होगा जो शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। इससे पहले इसके दो राउंड दुबई (नवंबर) और बहरीन (दिसंबर) में आयोजित किए जा चुके हैं। इन दोनों चरणों में बेल्जियम के मैक्स डेफ्राउनी और ब्रिटिश की महिला जैमी चाडविक उभर कर सामने आई थीं। दोनों ने बीते दो राउंड में 10 रेसों में से छह में जीत हासिल की है। डेफ्राउनी चैम्पियनशिप में 201 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं तो वहीं चाडविक 183 अंकों के साथ दूसरे तथा आंद्रेस इस्टेनर 124 तीसरे स्थान पर हैं। फाइनल राउंड में साउदी अरब की उभरती हुई महिला खिलाड़ी रीमा अल जुफ्फाली हैं जिन्होंने हार ही में टीआरडी 86 कप का खिताब अबू धाबी में अपने नाम किया है। उनके अलावा नीदरलैंडस के 17 साल के ग्लेन वान बेर्लो पर भी इस रेस में सभी की नजरें होंगी।

This post has already been read 7388 times!

Sharing this

Related posts