रांची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने झारखंड में तृतीय प्रस्तुती कमेटि (टीपीसी ) के सदस्यों की 7.23 करोड की चल और अचल संपत्ति को जब्त किया है। एनआइए सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि झारखंड में सक्रिय टीपीसी के सदस्यों की 7.23 करोड संपति पिछले एक सप्ताह में जब्त की गयी। यह कार्रवाई केस नंबर आरसी06/2008 उसके जांच के सिलसिले में की गयी। सूत्रों ने बताया कि एनआइए ने टीपीसी के 16 सदस्यों और सीसीएल के दो कर्मचारियों और कुछ व्यवसायियों के खिलाफ विशेष जज की अदालत में 21 दिसम्बर को चार्जशीर्ट दाखिल कर चुकी है। जिनके प्रोपटी जब्त की गयी है उनमें विनोद कुमार गंझु, विदेंश्वर गंझु, प्रदीप राम और टीपीसी के क्षेत्रीय कमांडर आक्रमण सहित अन्य शामिल है।
This post has already been read 8407 times!