एदार ए शरीया का जागरुकता सह समाज सुधार अधिवेशन  17 को  

  • पुर्व सांसद मौलाना गुलाम रसुल बलयावी होंगे मुख्य अतिथि 

रांची:- एदार ए शरीया झारखंड के तत्वाधान में खांनकाहे  मजहरीया मुनअमीया फिरदौस नगर रांची में प्रेस वार्ता हुई। जिस में एदार ए शरीया झारखंड उलेमा व मशाईख बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली कादरी,नाजिमे आला मौलाना कितुबुद्दीन रिजवी,मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन रिजवी, मौलाना मसउद फरीदी शहर काजी , मौलाना सैयद अबुराफे तिबरानी ,मौलाना आबिद रजा फैजी, हाफिज आफताब जिया, कारी मोबीन, दाउद आलम ने प्रेस को सम्बोधित किया।। प्रेस वार्ता में वक्ताओं ने कहा कि केंद्रीय एदार ए शरीया के तत्वावधान में गत 13 दिसम्बर 2022 से बिहार के बेतिया से प्रारम्भ “एदार ए शरीया जागरूकता सह समाज सुधार अधिवेशन “के सातवीं चरण के बीच झारखंड – बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में तहरीके बेदारी आयोजित की गई है। मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली कादरी और मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने बताया कि देश भर में विशेष कर बिहार, बंगाल, झारखंड, उडीसा के मुस्लिम समुदाय के ज्वलंत मुद्दों पर आधारित अधिवेशन चारों राज्यों के प्रत्येक जिलों में आयोजित कर जागरूकता लाई जा रही है।केंद्रीय एदार ए शरीया से जारी कार्यक्रम के अनुसार  17 दिसम्बर 2023 रविवार 9 बजे दिन करबला मैदान अमवा टॉंड चैनगडा हेहल रामगढ़, 18 दिसम्बर 

सोमवार 9 बजे दिन से ईद गाह मैदान इसलाम नगर बगडु रोड लोहरदगा, 19 दिसम्बर मंगलवार 9 बजे दिन हंटरगंज प्रखंड मैदान चतरा, 20 दिसंबर बुधवार 9 बजे दिन से ईद गाह मैदान राहत नगर डालटनगंज पलामू, 21 दिसम्बर जुमेरात औरंगाबाद  में एदार ए शरीया तहरीके बेदारी सह समाज सुधार अधिवेशन हो रहा है जिस में देश के जाने माने विद्वान भाग लेंगे। अधिवेशनों के मुख्य अतिथि व नेतृत्व करता पुर्व सांसद सह एदार ए शरीया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसुल बलयावी होंगे।  प्रेस वार्ता में बताया गया कि  तहरीक के मुख्य उद्देश्यों में तहफ्फुजे नामुसे रेसालत एक्ट व मुस्लिम सेफ्टी एक्ट बनवाना, झारखंड में अल्पसंख्यक आयोग,(इस का गठन किया जा चुका है) वक्फ बोर्ड, मदरसा बोर्ड, उर्दू अकेडमी, अल्पसंख्यक  वित्त निगम का गढन, उर्दू को वाजिब हक दिलाना, समाज को शिक्षा के लिए जागरुक करना, जहेज का डिमांड बंद कराना, नशा मुक्त समाज बनाना,राष्ट्र को सशक्त बनाना, सभ्यसमाज को सुदृढ़ करने जैसे विषय शामिल हैं। वक्ताओं ने मुस्लिम समुदाय के आम जनों से अपील किया है कि तहरीके बेदारी कॉन्फ्रेंस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर सवाबे दारैन हासिल करें।

This post has already been read 3169 times!

Sharing this

Related posts