एक्सपो उत्सव 2023 का उद्घाटन महामहिम के द्वारा किया गया

Ranchi: जेसीआई रांची द्वारा आयोजित एक्सपो उत्सव 2023 ये हैरांची का त्यौहार का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल श्री सी पी राधाकृष्णन के द्वारा गुरुवार 12 अक्टूबर को किया गया। यह एक्सपो झारखंड का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर है जिसका आयोजन पिछले 25 वर्षों होते आ रहा है, इस बार यह एक्सपो का 26 वाँ संस्करण है। इस बार एक्सपो में कुल 305 स्टॉल धारक अपना स्टाल जर्मन हैंगर, कॉर्पोरेट हैंगर, पिक हैंगर, स्टार्टअप जोन, अपना घर, ऑटो जोन, एम्यूजमेंट पार्क एवं फूड जोन में लगाए हैं। यह एक्सपो सुबह 11:00 बजे से रात्रि 9:00 तक सभी के लिए खुला रहेगा एवं एंट्री टिकट मात्र ₹20 का है।
आज के ओपनिंग सेरेमनी में अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया ने महामहिम के साथ-साथ आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों एवं सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं कहा यह हम सभी रांची वासियों के लिए गर्व की बात है कि यह एक्सपो को इस ऊंचाई तक पहुंचने में आप सभी का हाथ है।

एक्सपो उत्सव 2023 के मुख्य संयोजक डॉ संजय जैन ने बताया की सभी सदस्यों का मेहनत एवं जुनून ही है जो हम सभी मिलकर इस एक्सपो को सफल बना पाते हैं।

This post has already been read 4891 times!

Sharing this

Related posts