एंटीगुआ टेस्टः स्टुअर्ट ब्रॉड की शानदार गेंदबाजी, 85 रन की बढ़त पर विंडीज

एंटीगुआ। एंटीगुआ टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज टीम ने बल्लेबाजों के साझे प्रयास के दम पर दूसरे दिन 6 विकेट पर 272 का स्कोर बनाकर 85 रन की बढ़त हासिल की। वहीं दूसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने शानदार गेदबाजी की। ब्रॉड ने 28 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट झटके। साथ ही मोइन अली ने 2 और बेन स्टोक्स ने एक विकेट लिया। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के दूसरे दिन 30/0 के स्कोर से आगे बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज टीम के शीर्ष क्रम बल्लेबाजी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। सलामी बल्लेबाजों क्रेग ब्रेथवेट (49) और जॉन कैंपबेल (47) अर्धशतक से चूक गए। जिसके बाद शाई होप ने 44 रनों की पारी खेली। शीर्ष क्रम के आउट होने के बाद ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के मध्य क्रम बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। रोस्टन चेज (4), शिमरोन हेटमायर (21) और शेन डॉवरिच (31) सस्ते में पवेलियन लौट गए। दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान जेसन होल्डर क्रीज पर टिके हुए थे और और डैरन ब्रावो (33) का साथ दे रहे थे। विंडीज टीम ने 85 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि ब्रॉड के स्पेल से इंग्लैंड में जीत उम्मीद जगी है। अगर इंग्लिश टीम मेजबानों को 100 रन की बढ़त के अंदर ऑलआउट कर देती है तो वो मैच में पकड़ बना सके हैं। क्योंकि सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच पर आखिरी दिन बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल होगा।

This post has already been read 6942 times!

Sharing this

Related posts