उमेडंडा के 7 युवतियों को प्रशिक्षण देगी दीनदयाल कौशल केंद्र

बुढ़मू: झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसायटी के तहत 12 फरवरी को बुढ़मू प्रखंड के उमेडण्डा पंचायत से दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के द्वारा प्रशिक्षण हेतु 7 युवतियों को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है। जिसमें चांदमुनी कुमारी,हेमंती कुमारी,बसंती कुमारी हांसदा,ललिता, कुमारी आरती कुमारी,लीना कुमारी, शिवानी कुमारी।वजीर एडवाइजर प्रायवेट लिमिटिड के शाखा रातू के लिए रवाना हुए।  उक्त प्रशिक्षण 6 महीने की होगी जो 72 दिनों के बाद सभी प्रशिक्षित युवतियों को 6500 रूपया से 7000 रूपया तक वेतन दिया जाएगा ।उक्त जानकारी मोबिलाइजर इंचार्ज नितेश कुमार ने दी। मौके पर रेखा कुमारी,ओबाना श्री,पूनम कुमारी, मानगो देवी इत्यादि शामिल थे।

This post has already been read 6794 times!

Sharing this

Related posts