ईद पर पहनें कुछ हटके, यहां किफायती दरों में बंडी मिल रहा, कुर्ते का फैंसी 500 से भी ज्यादा रंग डिजाइन मौजूद

ओरमांझी: प्रखण्ड क्षेत्र के ईरबा स्थित मेदांता हॉस्पिटल के समीप डीवैन डिजाइनर डेन शॉप में जहां कुर्ता पजामा, बन्दी, कोर्ट पैंट, जींस,टी शर्ट, ब्लेजर शेरवानी, शूट पीस एम मेंस बीयर इत्यादि अन्य सभी सामान मिलता है। वहीं सरहुल, ईद और रामनवमी पर्व को लेकर खरीदारी करने भी लोग लग गए हैं. ईद को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ईद एक महत्वपूर्ण त्योहार में से एक है. ईद में नमाज अदा करने के समय ज्यादातर लोग कुर्ता पजामा और बंडी पहनना पसंद करते हैं. ऐसे में यदि आप कुर्ते के खास कलेक्शन वाली दुकान की तलाश कर रहे हैं तो ईरबा में एक ऐसी दुकान है, जो कुर्ते के खास कलेक्शन के लिए जानी जाती है. यहां आपको कुर्ते की सभी प्रकार की वैरायटी मिल जाएंगी।यह दुकान मेदांता हॉस्पिटल के समीप डीवैन डिजाइनर डेन शॉप के नाम से संचालित है. जहां सामान्य दिनों में भी भीड़ रहती है और रमजान माह में खरीदारी के लिए लोगों का हुजूम उमड़ता है. यूं कहें तो कुर्ता,बन्डी,ब्लेजर, शेरवानी पहनने वालों के लिए यह दुकान बेस्ट है. यहां 500 रुपए प्रति से लेकर 2000 रुपए की दर पर कुर्ता, बन्डी उपलब्ध है. जिस कारण यहां सभी वर्गों के ग्राहकों का तांता लगा रहता है।500 से भी ज्यादा रंग डिजाइन मौजूद
दुकानदार साजिद कौसर ने बताया कि हमारे यहां सरहुल, ईद व रामनवमी को लेकर 500 से भी ज्यादा रंग डिजाइन के कुर्ता पजामा का कपड़ा अलग-अलग रेंज और वैरायटी में उपलब्ध है. यह मुंबई, लुधियाना, गुजरात ,अहमदाबाद , रांची इत्यादि जगहों से कपड़े आते हैं. हमारे यहां सभी प्रकार के ब्रांड जैसे गीजा कॉटन, अरविंद, रेमंड, लिनन क्लब, पेपर कॉटन, सियाराम, रेड एंड टेलर इत्यादि ब्रांड के ब्लेजर,कोटी, कोर्ट पैंट उचित दर पर उपलब्ध है. इसके अलावा पैंट शर्ट, कोट पैंट, शेरवानी, ब्लेजर इत्यादि के कपड़े भी उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं।इन कपड़ों की डिमांड सबसे ज्यादा
उन्होंने बताया कि हमारे यहां सबसे ज्यादा डिमांड लीलन वाली शर्ट हैं।सामान्य दिनों में हमारी दुकान सुबह 9:30 बजे से रात्रि के 08:00 बजे तक व रमजान माह में सुबह 9:00 बजे से रात्रि के 11:00 बजे तक खुली रहती है. प्रतिदिन सैकड़ों ग्राहक कुर्ता लेने पहुंचते हैं. वहीं दुकान पर कुर्ता खरीदने आए मुजफ्फर हुसैन ने बताया कि यह दुकान कुर्ते के लिए स्पेशलिस्ट है. हम लोग सभी पर्व त्योहार में यहीं से कपड़ा खरीदते हैं. यहां हर रेंज के कपड़े व हर वैरायटी के कपड़े उचित दाम में मिल जाते हैं।

This post has already been read 1121 times!

Sharing this

Related posts