इजरायली ऑपरेशन खत्म होने तक बंधकों के बारे में कोई सवाल नहीं: हमास

हमास ने शनिवार को कहा कि वह तब तक बंधकों की अदला-बदली पर बातचीत नहीं करेगा जब तक कि इजराइल गाजा पट्टी में अपना सैन्य अभियान समाप्त नहीं कर देता। हमास ने एक बयान में कहा, “हमास आंदोलन बंधकों की अदला-बदली पर तब तक किसी भी तरह की बातचीत करने की अपनी स्थिति दोहराता है जब तक कि हमारे लोगों के खिलाफ सैन्य अभियान समाप्त नहीं हो जाता।”
फ़िलिस्तीनी आंदोलन हमास ने 7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से सीमा पार से इज़राइल पर एक बड़ा रॉकेट हमला किया, जिसमें 1,200 से अधिक लोग मारे गए और लगभग 240 अन्य का अपहरण कर लिया गया। इज़राइल ने जवाबी हमले शुरू किए, गाजा की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया, और हमास सेनानियों को खत्म करने और बंधकों को बचाने के घोषित लक्ष्य के साथ फिलिस्तीनी क्षेत्र में जमीनी घुसपैठ शुरू की। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, गाजा में लड़ाई के कारण अब तक 18,700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
बता दें कि इजरायली बंधकों की रिहाई और बदले में फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई को लेकर इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम हुआ था. इस युद्धविराम में कई देशों ने अहम भूमिका निभाई, जिसमें कतर और अमेरिका सबसे आगे थे.

This post has already been read 4106 times!

Sharing this

Related posts