वॉशिंगटन। पेप्सीको कंपनी की सीईओ रही इंदिरा नूई को अमेजन कंपनी ने अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुई इंदिरा दूसरी महिला हैं। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में कुल पांच महिलाएं हैं। स्टारबक्स की सीओओ को इससे पहले निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था। एमेजन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम अपनी टीम में दो लोगों को नियुक्त करने को लेकर उत्साहित महसूस कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इंदिरा इससे पहले 12 साल तक पेप्सीको की सीईओ रही हैं । इंदिरा को तीन किश्तों में अमेजन के 549 शेयर मिलेंगे। एमेजन की 11 सदस्यीय टीम में पांच महिलाएं हैं , जिनमें से दो महिलाओं की नियुक्ति इस महीने की गई है।
This post has already been read 8112 times!