आर्ट ऑफ लिविंग ने किया दरी का वितरण

गरीब बच्चों के लिए वरदान साबित होगा: दीपक बड़ाइक 

ओरमांझी:- सोमवार को आर्ट ऑफ़ लिविंग कर्म योग के द्वारा बाल विकास केंद्र ओरमांझी में दरी का वितरण किया गया।बच्चों को बैठकर पढ़ने के लिए दरी वितरण किया गया।

मौके पर ओरमांझी पंचायत के मुखिया दीपक बड़ाइक ने कहा कि बच्चों को बैठकर पढ़ने के लिए दरी का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि बच्चे देश का भविष्य होता है। और पढ़ाई लिखाई करके आगे चलकर राज्य व देश का नाम रोशन करेगा।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओरमांझी पंचायत के मुखिया दीपक बड़ाइक,आर्ट ऑफ़ लिविंग के सोनाराम महतो,संगीता झा,विनीता भगत, मुन्नी देवी,मीना देवी उपस्थित थे।

This post has already been read 2945 times!

Sharing this

Related posts