रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रांची स्टेशन से 51000 का शराब जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में बिहार के बरौनी निवासी विपुल कुमार और दिव्यांशु कुमार शामिल है। इनके पास से अलग-अलग ब्रांड के 24 शराब की बोतले बरामद की गई है ।
आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त इंचार्ज पवन कुमार ने गुरुवार को बताया कि ऑपरेशन सतर्क के तहत गुप्त सूचना के आधार पर मौर्य एक्सप्रेस के रांची स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन के अंदर बोगी में संदेहास्पद अवस्था में दो बैग को देखा गया । सूचना के बाद रांची पोस्ट के आरपीएफ उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई । जांच करने पर बैग के अंदर से शराब बरामद किया गया। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार दोनों आरोपितों ने अवैध तरीके से ट्रेन में शराब ले जाने की बात कबूला है। बरामद शराब की कीमत का बाजार मूल्य लगभग 51000 बताया जा रहा है।
This post has already been read 3532 times!