आरपीएफ ने तीन नशाखुरानी आरोपितों को किया गिरफ्तार

रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रांची रेलवे स्टेशन से तीन नशा खुरानी के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सदस्यों में कलीमुद्दीन, बहारुल और शमीम अख्तर शामिल है। इनके पास तीन पुड़िया में हल्का गुलाबी रंग का टैबलेट और चार पैकेट क्रीम बिस्कुट, कुछ पुराने कपड़े और पैसे बरामद हुई।
रांची मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर सोमवार को बताया कि नशाखुरानी गिरोह को पकड़ने के लिए बनाए गए टीम फ्लाइंग टीम ने आपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आरपीएफ रांची पोस्ट के अधिकारी और कर्मचारियों को साथ रांची रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म संख्या दो तीन पर गश्त और चेकिंग कर रहे थे।
इसी क्रम में तीन लोगों को पकड़ा गया। इसके बाद जांच करने पर 11 नवंबर, 16 और 17 दिसंबर का सीसीटीवी फुटेज का पुनरावलोकन करने बाद पाया गया कि नशाखुरानी की घटना घटित हुई है। उस घटना को इन तीन लोगों ने अंजाम दिया गया है।

This post has already been read 2689 times!

Sharing this

Related posts