आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ओरमांझी: प्रखंड के आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज आनंदी ओरमांझी के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली। रैली कॉलेज परिसर से निकाली गई जो आनंदी गांव में जाकर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्रों का समूह द्वारा गांव के लोगों के बीच में जागरूकता फैलाने का काम किया। इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेवारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएंगे मतदान से,अब जागो प्यारे, मतदाता वोट हमारा अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार जैसी स्लोगन लिखा था। वहीं समन्वयक प्रोफेसर महादेव प्रसाद ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए। देश के हर नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया हो वे सभी अपना मतदान जरूर करें। मतदाता जागरूकता को लेकर रैली छात्र-छात्राओं में शुभम खन्ना, जयंत वाला, द्रोणाशीष नायक आदि सैकड़ों ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित थे।

This post has already been read 1057 times!

Sharing this

Related posts