रांची। लालपुर थाना पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम विवेक कुमार शाह बताया गया है। इसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शनिवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लालपुर थाना में दर्ज पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के एक मामले में एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान की कुछ लड़कियों का फोटो एडिट कर आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम में भेज कर परेशान करने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
इसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बरामद मोबाइल में लड़कियों का फोटो और कई इंस्टाग्राम की फेक आईडी का स्क्रीनशॉट पाया गया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने फेसबुक पर एक लड़की का दोस्त बनकर फोटो प्राप्त कर इस घटना को अंजाम दिया है।
This post has already been read 2122 times!