मुंबई। बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री मौनी राय आने वाली फिल्मों के लिये उत्साहित है। टीवी सीरियल नागिन फेम मौनी रॉय का कहना है कि उन्हें अपने करियर में इतनी जल्दी इतनी आकर्षक भूमिकाएं मिलने की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने पिछले साल अपनी पहली फिल्म गोल्ड से बॉक्स-ऑफिस पर सफलता हासिल की थी। वह इस साल रिलीज होने वाली अपनी तीन फिल्मों को लेकर उत्साहित हैं। इस साल मौनी रॉय की तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। उनकी फिल्म रोमियो अकबर वाल्टर 12 अप्रैल को आ रही है। वहीं उनकी दूसरी फिल्म मेड इन चाइना 30 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म ब्रह्मास्त्र भी इसी साल रिलीज होगी। मौनी राय ने कहा वह अपनी भूमिकाओं के बारे में ज्यादा नहीं बोलतीं। लेकिन उन्होंने कहा मैं बस इतना कह सकती हूं कि ये बहुत दिलचस्प फिल्में हैं। सभी भूमिकाएं एक-दूसरे से बहुत अलग हैं। इसलिए मुझे इन सभी परियोजनाओं का हिस्सा बनने में खुशी महसूस हो रही है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि करियर में इतनी जल्दी मुझे इस तरह के आकर्षक किरदार मिलेंगे। लेकिन मुझे और काम करने की उम्मीद है .. ये सिर्फ तीन फिल्में हैं और मुझे और भी बहुत कुछ करना पसंद है। उन्होंने कहा, मुझे गर्व है कि मैं टीवी अभिनेत्री हूं और मैं कई बार कह चुकी हूं और दोबारा कह रही हूं। मैं आज जो कुछ हूं, सब इसकी वजह से हूं। हां, फिल्मों का हिस्सा बनना रोमांचक है, लेकिन अगर टीवी या वेब पर कुछ रोमांचक आता है, मैं जरूर करूंगी। बस सिर्फ इतना है कि मैं एक साल या 10 महीने के लिए किसी चीज में फंसना नहीं चाहती, क्योंकि ये लंबी परियोजनाएं हैं। यदि मुझे ऐसा कुछ मिलता है, जिसे मैं तीन-चार महीने में कर सकती हूं, तो मैं करूंगी।
This post has already been read 6842 times!