आईजीआई एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक से सोने की छड़ें बरामद

नई दिल्ली ।  इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कर्मियों ने एक अमेरिकी नागरिक के पास से सोने की   चार छड़ें व सोने के दो सिक्के बरामद किए हैं।   इनकी कीमत करीब 3.40 लाख रुपये आंकी गई है। यात्री इसे अपने जेब में छिपाकर ले जा रहा था।
यात्री इस बाबत कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। सीआईएसएफ अधिकारियों ने आरोपित को कस्टम  अधिकारियों को सौंप दिया है,     जो यात्री के    खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
सीआईएसएफ अधिकारी के अनुसार मंगलवार शाम टर्मिनल तीन पर एक विदेशी यात्री की तलाशी के दौरान उसके जेब में सोने की उपरोक्त छड़ें व सिक्के मिले। इनका वजन 113.40 ग्राम था। यात्री की पहचान यूएसए निवासी कोठामसू श्रीधर के रूप में हुई। उसके पास सोने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला। जांच में पता चला कि वह शिकागो से विजयवाड़ा जा रहा था। कस्टम अधिकारी यात्री को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं।

This post has already been read 8685 times!

Sharing this

Related posts