अल्पसंख्यकों को अधिकार दिलाने के लिए राज्य सरकार दृढसंकल्पित: सुरेश बैठा

कांके/राँची: विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके ह्यूमन वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी मिल्लत कालोनी कांके के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांके के नवनिर्वाचित विधायक सुरेश कुमार बैठा ने अपने संबोधन में कहा कि अल्पसंख्यकों के अधिकार दिलाने के लिए राज्य सरकार निष्पक्ष होकर कार्य करेगी। अल्पसंख्यकों के विकास स्वास्थ, शिक्षा, रोजगार,सुरक्षा आदि का ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज में फैली बुराइयों को हम सबको मिलकर दूर करना है। नशा करने और नशा के कारोबार में लगे लोगों के विरुद्ध सख्त करवाई की जरूरत है। कार्यक्रम में विधायक सुरेश बैठा एवं शहर काजी मौलाना जियाउल हक फैजी को सोसाइटी के तरफ से सम्मानित किया गया। साथ ही ह्यूमन वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा गरीब और असहाय के बीच कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम को कांके अंजुमन के सदर अब्दुल रहमान, समाजसेवी गोरी शंकर महतो,तनवीर आलम, ह्यूमन वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सदर अफजल मंसूरी,मौलाना मो सफीउल्लाह, साहिल शमीम, शमीम अंसारी,मो फुरकान,संजर खान, तारिक अनवर, फिरोज अहमद, जमील अख्तर,आमिर होदा, अनवर खान, एडवोकेट मो अफ़सर,शाहिद हुसैन,अनीस अहमद, मो अशरफ ने भी संबोधित किया।

This post has already been read 4193 times!

Sharing this

Related posts