नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता, केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया है| सरकार की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है| जेटली इलाज की वजह से पिछले एक महीने तक अमेरिका में थे| इस दौरान प्रधानमंत्री ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी थी| अब गोयल सिर्फ रेल मंत्रालय का कामकाज देखेंगे| इससे पहले भी एक बार गोयल को जेटली की अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय का कामकाज सौंपा गया था|
जेटली की गैर-मौजूदगी में पेश किया था अंतरिम बजट
जेटली की गैर मौजूदगी में गोयल ने ही मोदी सरकार का आखिरी और अंतरिम बजट 2019 पेश किया था| सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारत के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह के मुताबिक अरुण जेटली को वित्त और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप दी है|
भाजपा चुनाव प्रचार टीम के प्रमुख भी हैं जेटली
अरुण जेटली भजपा के चुनावी टीम के प्रचार प्रमुख भी हैं| वह अक्सर बड़े मुद्दों पर सरकार का पक्ष भी रखते हैं| गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई आतंकी हमले के बाद शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक में जेटली भी शामिल हुए थे|
This post has already been read 12874 times!