अभ्यर्थी दलालों के चक्कर में ना पड़ें, मेरिट के आधार पर ही होगा चयन: कर्नल विकास भोला

रांची। रांची के होटवार स्थित खेलगांव के स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा। इस सेना भर्ती रैली में झारखंड राज्य के सभी जिलों के शार्ट लिस्ट किए गए अग्निवीर उम्मीदवारों के लिए और जूनियर कमीशन अफसर (धार्मिक शिक्षक) के लिए बिहार एवं झारखंड राज्य के शार्ट लिस्ट किए गए पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया है।
ये बातें कर्नल विकास भोला ने शुक्रवार को खेलगांव में संवाददाता सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में 22 अप्रैल से तीन मई तक ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) के आयोजन के बाद शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए क्षेत्रीय भर्ती मुख्यालय (बिहार एवं झारखंड) के तत्वावधान में सेना भर्ती कार्यालय रांची के जरिये रिक्रूटमेंट रैली खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आयोजित की जा रही है। खेलगांव की गेट रात 12 बजे से छह बजे तक खुली रहेगी।
कर्नल ने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी दलालों को अपना डॉक्यूमेंट ना दे और उनके चक्कर में ना पड़े। 70 से ज्यादा सीसीटीवी क निगरानी में भर्ती प्रक्रिया होगी। कोई भी अभ्यर्थी दलाल के कहने पर पास और फेल नहीं होता है। वह अपने मेरिट पर ही पास होता है। तभी उसका सलेक्शन होता है। कर्नल ने कहा कि किसी अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड नहीं आया है वह खेलगांव स्थित स्टेडियम पहुंचे। उनका एडमिट कार्ड निकाल कर यहां से दिया जाएगा। सेना का प्रयास है कि कोई भी अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित ना रहे। इस ग्राउंड के मिलने से हम अच्छे तरीके से अभ्यर्थियों का टेस्ट ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें जिला प्रशासन सहित अन्य वरीय अधिकारियों का विशेष सहयोग मिल रहा है।
कर्नल ने कहा कि बिहार और झारखंड राज्य के शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को रांची के खेलगांव स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली के द्वितीय चरण में अनुशासित जीवन, चुनौतीपूर्ण करियर और देश की निःस्वार्थ सेवा करने तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए इस अनूठे अवसर का लाभ उठाने के लिये प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि भर्ती वर्ष 2023-24 से भर्ती की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किये गये थे, जहां ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा को चयन प्रक्रिया के पहले फिल्टर के रूप में शामिल किया गया है। इसके पश्चात चयनित उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक माप टेस्ट तथा मेडिकल जांच की जायेगी।
कर्नल ने कहा कि भर्ती वर्ष 2024-25 के लिये ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 22 अप्रैल से 03 मई तक सम्पूर्ण भारत के 15 स्थानों पर लगभग 34 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई, जिसमें लगभग 95,549 अभ्यर्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। अग्निपथ योजना 14 जून, 22 को शुरू की गई, जिसमें संगठनात्क आवश्यकता के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को चार साल की अवधि के लिये अग्निवीर के रूप में नामांकित किया जायेगा। अग्निवीरों का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात ये अनुशासित, प्रेरित, कुशल कार्यबल के रूप में अन्य क्षेत्रों में अपनी पसंद की नौकरियों और अपने करियर बनाने में योग्य होंगे। 25 प्रतिशत अग्निवीरों को स्थायी नामाकंन के लिये आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जायेगा।

This post has already been read 1954 times!

Sharing this

Related posts