अब तनुश्री दत्ता के निशाने पर आए खान सितारे

मुंबई। कंगना ने अपनी फिल्म मणिकर्णिका को लेकर चल रहे विवादों में उनका समर्थन न करने को लेकर बालीवुड के दिग्गज सितारों को आड़े हाथों लिया था। अब उनके समर्थन में तनुश्री दत्ता आगे आई हैं। पिछले साल मी टू अभियान के तहत नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता ने कंगना के समर्थन में आगे आते हुए बालीवुड के सितारों, खास तौर पर खान सितारों की तिकड़ी पर आरोप लगाया कि ये बड़े स्टार असली मुद्दों पर चुप रहना बेहतर समझते हैं। तनुश्री ने कहा कि कंगना बहादुर इंसान हैं और बेहतरीन अदाकार हैं, जिनकी बहादुरी का लोहा दर्शकों ने माना है, तो हर किसी को उनका सम्मान करना चाहिए और उनका हौसला बढ़ाना चाहिए। तनुश्री का कहना है कि कामयाबी के शिखर पर बैठे खान सितारों के रवैये से उनको बहुत निराशा हुई है और ऐसा लगता है कि कंगना जैसी महिला की ये उपबल्धि इन सितारों को हजम नहीं हो रही है। कंगना ने बालीवुड के सितारों पर बरसते हुए धमकी दी थी कि अब वे इन दिग्गजों की पोल खोलने का काम शुरु करेंगी।

This post has already been read 7357 times!

Sharing this

Related posts