मुंबई। बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर जासूसी करते नजर आयेंगे। अभिषेक बच्चन ने पिछले वर्ष प्रदर्शित फिल्म मनमर्जिया से कमबैक किया है। वह इन दिनों बहुत कम फिल्में करते हैं। अभिषेक, अनुराग कश्यप की गुलाब जामुन भी अभी तक शुरू नहीं कर पाए हैं लेकिन अब चर्चा है कि उन्होंने बड़े परदे पर जासूसी करने का मन बना लिया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में निर्माता शैलेश आर सिंह ने एक फ्रेंच फिल्म जिसे अंग्रेजी में स्लीपलेस नाइट का नाम दिया गया है, उसके राइट्स लिए हैं। ये एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें दिखाया गया है कि एक जासूस ड्रग माफिया से अपने अगुवा हुए बेटे को बचाता है। हाल ही में इस फिल्म में लीड रोल के लिए अभिषेक बच्चन से बात की गई थी और उन्होंने अपनी सहमति जता दी है। अभिषेक बच्चन इन दिनों वेब सीरीज ब्रीद-2 में काम कर रहे हैं। इसके पहले भाग में आर माधवन ने लीड रोल किया था। वेब सीरीज में अभिषेक के साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री नित्या मेनन और अमित साद भी हैं।
This post has already been read 10354 times!