अपने हूंनर से  ओरमांझी के युवाओं ने बनाई खास पहचान, कमा रहे हैं लाखों रुपए

रांची: कुछ दिन पहले  ओरमांझी के छः युवा कलाकारों ने मिलकर जीवन सीरीज नागपुरी चैनल का निर्माण किया। जिसमें निर्माता एवं एक्टर संदीप महली ने अपने दोस्तों सागर करमाली, संजय करमाली, प्रेम महतो, लालचंद महतो, समीर कच्छप से मिलकर “चांद लखे चेहरा”, “ट्यूशन वाली मैडम”, “गोईया मोर पूरा कहर ढाई”, गाने का रिकॉर्डिंग शहर के अलग-अलग स्थानो पर की थी। ये सब गाने को अब तक यूट्यूब पर लाखों लोग देख चुके हैं। आज सोशल मीडिया ने समाज में धमाल मचा रखा है। ओरमांझी के युवा इसके जरिए हूंनर की बदौलत अपनी पहचान बना रहे हैं। इनके पास कोई बड़ी डिग्री नहीं है। फिर भी गाना गाकर, एक्टिंग करके, तकनीकी जानकारी देकर मिमिक्री कर यूट्यूब के जरिए लाखों की कमाई कर रहे हैं। गानों की शूटिंग गेतलसूद डेम, हुंडरूफॉल, पतरातु डैम आदि जगहों पर हुई थी। इस गाने की बदौलत ओरमांझी निवासी एक्टर संदीप महली शहर के जाने माने युटयुबर्स में शुमार होने लगे हैं। संदीप एस एस मेमोरियल कॉलेज से स्नातक पास है। लेकिन युटुब जैसे प्लेटफार्म से उन्हें अलग पहचान मिल रही है। संदीप महली ने बताया कि कैसे उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू किया। उन्होंने कहा कि 2 महीना पहले यूट्यूब चैनल शुरू किया था। बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखने वाले संदीप महली पहले खेती बाड़ी करते थे। लेकिन फिल्मों और कहानियों ने उनका ध्यान यूट्यूब की ओर खींचा। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया। शुरुआत में उन्होंने केवल मनोरंजन और सीखने के लिए यूट्यूब चैनल शुरू किया था लेकिन लोगों से सराहना मिलने के बाद यह उनके लिए कमाई का जरिया बन गया। अब उनके वीडियो में 20 साल से 40 साल तक के युवा काम करते हैं। उनका एल्बम “कौन धनुष बाण मारले रे गुईया” जिसका सिंगर इग्नेश हैं। बहुत जल्द प्रसारित होने वाला है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब सभी लोग करके सहयोग करें।

This post has already been read 4065 times!

Sharing this

Related posts