अच्छा खेलने के लिए प्रेरित करती है टीम में मौजूद स्वस्थ प्रतिस्पर्धा: इशांत शर्मा

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने माना है कि टीम में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है और इससे बेहतर प्रदर्शन करने की प्ररेणा मिलती है। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी। यह भारत की ऑस्ट्रेलिया में 71 साल बाद पहली टेस्ट सीरीज जीत है। इस जीत की अहम वजह भारत का गेंदबाजी आक्रमण था, जिसमें इशांत के अलावा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल थे। इशांत ने माना कि टीम में इस समय स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है लेकिन किसी तरह की असुरक्षा मन में नहीं है। उन्होंने आईपीएसएसपीबी क्रिकेट टूर्नमेंट के लॉन्च के इतर कहा, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है, किसी तरह की असुरक्षा नहीं है। मुझे पता है कि मैं अच्छा हूं, तो खेलूंगा। इसमें कोई शक नहीं है। इशांत भारत की टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हैं लेकिन वनडे टीम का वह हिस्सा नहीं हैं। इसी साल इंग्लैंड में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इशांत से जब वर्ल्ड कप टीम में जगह पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वह अपने काम कर ध्यान दे रहे हैं और चयन के बारे में नहीं सोच रहे हैं। बकौल इशांत, यह सब समय के ऊपर निर्भर है। मेरे हाथ में जो है मैं वो करूंगा। अभी आईपीएल आने वाला है तो मैं कोशिश करूंगा कि आईपीएल में अच्छा खेलूं। मेरा काम अच्छा करना है इसके बाद टीम में आना होगा तो खेलूंगा। मेरा ध्यान मेरे खेल पर है न कि चयन पर।

This post has already been read 9346 times!

Sharing this

Related posts