अकीदत के साथ जुलूस मोहम्मदी निकालने का निर्णय

रांची ।ईद मीलादुन्नबी के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी पूरे अकीदत के साथ निकाले जाने का निर्णय । 

Ranchi: सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के तत्वाधान में हिन्दपीढ़ी स्थित इस्लामी मरकज में हजरत मौलाना अलकमा शिबली  की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक  सम्पन्न हुई जिसमें रांची के तमाम उलेमा के साथ साथ अनेक तंजीम, एदारे,खानकाह, ‌पंचायत, मदरसे के प्रमुख प्रतिनिधि के साथ साथ विभिन्न मस्जिदों के इमाम व पदाधिकारीगण बैठक में मुख्य रूप से भाग लिए। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि चांद नजर आने के बाद इसी माह के अंत में ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर पूरे अकीदत व एहतराम के साथ रांची में जुलूसे मोहम्मदी निकाला जाएगा जिसका नेतृत्व विभिन्न क्षेत्र के उलेमा कराम हजरात करेंगे। बैठक में आपसी एकता व भाईचारे पर बल देते हुए वक्ताओं ने पूरे राज्य एवं देश में अमन का पैगाम देते हुए पूरे जो शो खरोश व अकीदत व आपसी सौहार्द के साथ जुलूसे मोहम्मदी निकाले जाने की बात कही। जुलूस की सफलता के लिए जन सम्पर्क अभियान चलाए जाने पर भी सुझाव दिया गया। बैठक का संचालन सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना डा. ताजुद्दीन रिजवी ने की। बैठक में एदारा – ए – शरीया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी,मौलाना मो. आबिद,मौलाना मसूद फरीदी, मौलाना शेर मोहम्मद कादरी, अकीलुर्रहमान, मो. इसलाम, मो. शोएब. राजू गद्दी, कारी अय्यूब सहित अनेक गणमान्य लोग अपने विचार व्यक्त किए जबकि मौलाना मंजूर बरकाती, मौलाना अब्दुल सलाम, मौलाना नसरुल्लाह फैजी, मौलाना मो. अब्बास, मौलाना मो. कलीम, कारी व हाफिज मो. जावेद, मौलाना शम्स तबरेज़, मौलाना शमीम, कारी जान मोहम्मद, शोएब अहमद, जमील गद्दी, मो. एकबाल, अख्तर रांचवी,मो. गुलजार, नदीम भाई, मो. मोजाहिद, मो. शकील सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

This post has already been read 4641 times!

Sharing this

Related posts