रांची: चुनाव को लेकर आज रविवार 8 अक्टूबर 2023 को अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल के प्रांगण में आम सभा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता शहर के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हाजी गुलाम रब्बानी व संचालन निज़ामत नौशाद आलम उर्फ गुजर ने किया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे हाजी गुलाम रब्बानी ने कहा कि आज से पहले जो अंजुमन हॉस्पिटल कमेटी बनी थी, वह हॉस्पिटल बायलॉज के अनुरूप नहीं थी. 14 की जगह 17 लोग थे. जो कि जीव विज्ञान के विरूद्ध है। इस समिति को भंग कर नई समिति बनाने का प्रस्ताव रखा गया. इसके अलावा हाजी मुख्तार को पहले की तरह हॉस्पिटल सोसाइटी एक्ट के तहत अंजुमन इस्लामिया मेडिकल सोशल सर्विसेज सोसाइटी का अध्यक्ष चुना गया. बैठक में अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में चल रहे उतार-चढ़ाव पर चर्चा की गयी. सभी ने एक स्वर में कहा कि अंजुमन इस्लामिया अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए हर पंचायत, समाज, संगठन, संस्था को एक साथ आना होगा। तभी हम सब मिलकर आगे बढ़ सकते हैं।’ बैठक में अंजुमन इस्लामिया मेडिकल एंड सोशल सर्विसेज सोसायटी एक्ट के तहत अंजुमन हॉस्पिटल का चयन कराने पर चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि जो लोग अस्पताल में सेवा देना चाहते हैं वे अपना नाम बैठक में जमा करा दें. नाम घोषित होने के बाद अगर लोग इसके नाम पर सहमत होते हैं और हाथ उठाकर इसकी पुष्टि करते हैं तो इसे स्वीकार कर लिया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से नाम पर मुहर लगा दी गयी. जिस पर लोगों ने हाथ उठाकर अपना समर्थन जताया. अध्यक्ष हाजी मुख्तार अहमद, उपाध्यक्ष जाहिद काजल, महासचिव अनवर आलम उर्फ अनु, उप सचिव नदीम इकबाल, कोषाध्यक्ष मास्टर शाहिद हैं। उनके अलावा 9 कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गये. जिसमें रांची शहर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम, अफरूज आलम, जफर खान, मोहम्मद सुफियान, जबीहुल हक, अब्दुल खालिक नन्हू, शफीकुर रहमान, डॉ. सैयद इकबाल और मोहम्मद मोकीम आलम के नाम शामिल हैं. इस्लामिया मेडिकल और सामाजिक सेवा संघ। सोसायटी अधिनियम के तहत 14 सदस्यों की एक समिति का गठन किया गया है। अब यह नई कमेटी अंजुमन इस्लामिया अस्पताल का संचालन करेगी। हाजी सऊद आलम, हाजी जाकिर पंडाग, मंसूर चिश्ती, मुहम्मद रब्बानी नीता, आदिल रशीद, मास्टर सिद्दीकी, हाजी मजहर, सरफराज उर्फ मून, नूरल हुदा, मुहम्मद फारूक, अतीकुर रहमान, मुहम्मद जबीउल्लाह, इमरान हसन बाबू, मिराज, कलीम खान मौजूद रहे। बैठक में सरफराज कुरेशी, फजल करीम, अफ्फान खान, इजाजुर रहमान, अल्तमश, लाडली खान, सज्जाद इदरीसी, शोएब खान राजू, मुहम्मद आरज़ू, मुहम्मद जावेद सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
This post has already been read 5867 times!